भोपाल।
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के संबंध में नगर निगम भोपाल एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी के बीच मंगलवार को एसोसिएशन भवन में आयोजित की गई। बैठक में स्ट्रीट लाइट,नर्मदा वाटर लीकेज, नाले-नाली की सफाई, पेड़ छंटाई, कचरा उठाने आदि समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई, नगर निगम की ओर से ZO राजेंद्र श्रीवास्तव , राकेश शर्मा एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे, नगर निगम अधिकारी गण ने समस्याओं पर चर्चा करने के बाद इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गौड़ उपाध्यक्ष मदनलाल गुर्जर , सचिव योगेश गोयल , सह सचिव रछपाल सिंह , कोषाध्यक्ष सुनील कु. खाब्या , कार्यकारिणी अधिकारीगण एवं उद्योगपति बंधु उपस्थित हुये।