17.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीयदुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है… हादसे के बाद...

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है… हादसे के बाद दोस्तों ने ही ठिकाने लगा दी शख्स की लाश

Published on

नई दिल्ली:

अलीपुर इलाके में एक ऐसा हैरतअंगेज हादसा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और उससे जुड़े साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया है। हुआ यूं कि बाइक पर सवार चार लोग बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक हादसे का शिकार हो गई। इसमें बाइक पर पीछे बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार तीनों दोस्त बजाय अस्पताल ले जाने के युवक के शव के घसीटकर वहीं झाड़ियों में फेंक गए। अलीपुर पुलिस ने केस की तफ्तीश के बाद तीनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

गले पर कट के मिले निशान
आउटर नॉर्थ डीसीपी निधिन वाल्सन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 मई को अलीपुर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें कॉलर ने बताया कि एक शव शनि मंदिर, कार्निवल फार्म हाउस, अलीपुर के पास मिला है। गले पर कट का निशान है।

पुलिस को शरीर पर मिला टैटू
अलीपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत क्राइम सीन स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज सर्विस रोड, एनएच-44 के पास पहुंची। जहां करीब 30 साल के एक युवक का शव मिला। जिस पर कई चोट के निशान थे। शरीर पर टैटू भी था। जिस पर विकास कुमार नाम लिखा हुआ था।

शव को घसीटकर फेंका
घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि शव को घसीटकर फेंका गया है। मामले में एफएसएल/मोबाइल क्राइम टीम को मौके पर इंस्पेक्शन के लिए बुलाया गया। क्राइम सीन से साक्ष्य इकट्ठा किए गए। शव को पास ही अस्पताल ले जाया गया। जहां शव को बाबू जगजीवनराम अस्पताल में मोर्चरी भेज दिया गया।

बाइक चलाने वाला भी घायल
बाद में मृतक की पहचान विकास कुमार पुत्र सुखदेव दास निवासी कोटला मुबारकपुर के रूप में हुई। जांच से पता चला कि वह तीन और लोगों के साथ काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर था। बाइक तौहीद नाम के शख्स की थी। जिसे वह चला रहा था। वह भी घायल हो गया था, उसकी एमएलसी अस्पताल में मिली।

ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश
छानबीन में पता चला कि आधी रात करीब 2 बजे से 2:30 बजे बाइक चला रहे तौहिद ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। जैन मंदिर, बूढ़पुर के पास ट्रक के पिछले हिस्से से वह टकरा गया, जिससे वे गिर गए। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे विकास का गला कट गया। अन्य लोग सड़क पर गिर गए। तौहिद को भी चोटें आईं। बाकी दो को कोई चोट नहीं आई।

झाड़ियों में फेंक दी लाश
तौहिद और उसके दो साथियों ने मृतक विकास के शव को बाइक पर बिठा लिया और हादसे को छिपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उनमें से किसी ने भी पुलिस को सूचित नहीं किया। एक्सिडेंट की जांच में पाया गया कि वहां खून के धब्बे के साक्ष्य मौजूद थे। पुलिस ने पीसीआर कॉल, मेडिकल जांच, एक्सिडेंट साइट की जांच और पूछताछ के बाद इसे एक संज्ञेय अपराध माना।

इन धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने 105 बीएनएस (304 आईपीसी)– गैर इरादतन हत्या, 238 बीएनएस – साक्ष्य मिटाना के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा 21 मई को बीजेआरएम अस्पताल में विडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम किया गया। बोर्ड ने मौखिक रूप से कहा है कि यह एक्सिडेंट में हुई मौत ही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...