17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबांग्लादेश में कुछ बड़ा होने जा रहा? बीएनपी-जमात नेताओं से मिलेंगे मोहम्मद...

बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने जा रहा? बीएनपी-जमात नेताओं से मिलेंगे मोहम्मद युनूस, अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक

Published on

ढाका

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मिलने का फैसला लिया है। यूनुस ने शनिवार को ही सलाहकार परिषद की बैठक भी बुलाई है। यूनुस ऐसे समय में ये बैठकें कर रहे हैं, जब उनकी सरकार पर दबाव बढ़ रहा है और उनके इस्तीफा देने की अटकले हैं। 84 साल के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता यूनुस ने बीते साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अंतरिम सरकार की कमान संभाली थी। हालिया दिनों में उनके कामकाज पर सेना और राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं। इस बीच यूनुस राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में शनिवार को ढाका में हो रही ये बैठकें काफी अहम हैं। इन बैठकों के बाद यूनुस के कोई बड़ा फैसला लेने की भी संभावना है।

मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया है कि यूनुस बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। शेख हसीना की अवामी लीग पर बैन के बाद बीएनपी देश की सबसे अहम पार्टी है। वहीं जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी है। बैठक का एजेंडा पहले से जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यूनुस दोनों मुख्य पार्टियों से समर्थन मांगने के लिए मिल रहे हैं।

कैबिनेट की बैठक भी बुलाई
मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अपनी सरकार के राजनीतिक दलों और सेना से बढ़ते तनाव की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की बैठक भी बुलाई है। ये बैठक पहले ये तय नहीं थी। यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के साथ लगातार बैठकों से पहले अपने सलाहकारों से भी मिलने की उम्मीद है।

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल में है। ये उथल पुथल इस महीने काफी ज्यादा बढ़ गई है। यूनुस सरकार के खिलाफ सेना की ओर से बयान आए हैं तो BNP और दूसरे राजनीतिक दल भी उनके कामकाज से नाखुश हैं। यूनुस ने अपने खिलाफ माहौल के बीच इस्तीफे की धमकी दी है। ऐसे में बांग्लादेश की स्थिति पर दुनिया की नजर लगी है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this