17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeधर्मरविवार को नमक के उपाय, एक भी कर लीजिए तो सूर्य देव...

रविवार को नमक के उपाय, एक भी कर लीजिए तो सूर्य देव चमका देंगे किस्मत और खूब होगी तरक्की

Published on

हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है। इस दिन उनकी विशेष पूजा करने और उगते हुए सूर्य को जल देने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं, ज्योतिषशास्त्र में रविवार के कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को जीवन की कई समस्याओं से निजात मिल सकती है और सूर्य देव की कृपा प्राप्त हो सकती है। इन्हीं में से एक है नमक से जुड़े उपाय, जिन्हें रविवार के दिन करना विशेष रूप से फलदायी साबित हो सकता है। इनसे आपकी सोई किस्मत जाग सकती है और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानें रविवार के लिए नमक के उपाय…

रविवार को नमक के पानी से लगाएं पोछा
माना जाता है कि रविवार के दिन नमक के पानी से पोछा लगाना बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एक बाल्टी पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में पॉजिटिविटी आने लगती है। इसके साथ ही, रविवार को एक कटोरी में समुद्री नमक भरकर इसे अपने बाथरूम में भी रखना चाहिए। इस नमक की कटोरी को हर रविवार के दिन बदलते रहें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है। साथ ही, रविवार के इस उपाय से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव देखने को मिलता है।

नमक का दान करने से सूर्य देव की बरसेगी कृपा
रविवार के दिन नमक का दान करना बहुत फलदायी माना जाता है। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके लिए रविवार को मंदिर में जाकर किसी पुजारीजी को गुड़, नमक व मसूर की दाल का दान करें। अगर इन सभी चीजों का दान करना संभव न हो, तो केवल नमक का दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। साथ ही, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रविवार के दिन सूर्यास्त के बाद किसी भी व्यक्ति को नमक का दान नहीं करना चाहिए। साथ ही, शाम के समय किसी से नमक मांगने की भी मनाही होती है। ऐसा करने से अशुभ फल प्राप्त हो सकता है। रविवार को यह उपाय करने से सूर्य देवता की कृपा से आपकी किस्मत चमक सकती है और जीवन में खूब तरक्की हासिल होती है।

रविवार के दिन नमक खरीदने की न करें गलती
शास्त्रों में बताया गया है कि भूलकर भी रविवार के दिन किसी भी व्यक्ति को नमक नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, सोमवार और शुक्रवार के दिन नमक खरीदने के लिए अच्छा होता है। इसके पीछे का कारण है कि नमक जल से तैयार किया जाता है और सोमवार का दिन जल के चलते चंद्रमा से संबंध रखता है। ऐसे में इस दिन नमक खरीदना विशेष रूप से फलदायी होता है। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता दूर होती है।

रविवार को खाने में बिल्कुल भी न मिलाएं नमक
माना जाता है कि रविवार के दिन भोजन में नमक का प्रयोग करने से बचना चाहिए। इसकी बजाए आप मीठे भोजन और गुड़ का सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने से अत्यंत शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। अगर रविवार के दिन नमक को त्यागना संभव न हो, तो आप इसकी जगह सेंधा नमक का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन भोजन में समुद्री नमक को शामिल न करें। रविवार के दिन इन बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति को जीवन के संकटों से निजात मिल सकती है। साथ ही, इससे व्यक्ति को सूर्य देव की कृपा प्राप्त हो सकती है और कार्यों में आ रही रुकावटें भी दूर होने लगती हैं।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Pitru Paksha 2025 :आज है चतुर्थी श्राद्ध, जानें विधि और उपाय

Pitru Paksha 2025 :पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने और उनका आशीर्वाद पाने का...

Pitru Paksha 2025 : पूर्णिमा श्राद्ध से शुरू होगा पितृ पक्ष, इन अचूक उपायों से पितरों को करें प्रसन्न!

Pitru Paksha 2025: हिंदुओं में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों...

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...