21.8 C
London
Monday, August 25, 2025
Homeकॉर्पोरेटविदेशी छात्र गए तो अमेरिका की इकॉनमी… RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम...

विदेशी छात्र गए तो अमेरिका की इकॉनमी… RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने डोनाल्ड ट्रंप को किया आगाह

Published on

नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अमेरिकीअर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि अगर राजनीति की वजह से अमेरिकीनविश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों की संख्या कम होती है, तो इससे लंबे समय में अमेरिका को नुकसान होगा। राजन ने एक इंटरव्यू में कहा कि विदेशी छात्र हमेशा से अमेरिकी इनोवेशन और आर्थिक तरक्की का एक अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन अभी की नीतियां इस फायदे को खत्म कर सकती हैं। राजन का बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन और विश्वविद्यालयों के बीच खींचतान चल रही है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजन ने गूगल के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन का उदाहरण देते हुए कहा, ‘सर्गेई ब्रिन जैसे लोग छात्र बनकर आए और उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए शानदार काम किया। विश्वविद्यालयों को यह बात समझानी होगी कि वे अमेरिका के विकास के लिए कितने जरूरी हैं और उस विकास को लोगों तक पहुंचाने में भी उनकी कितनी भूमिका है।’ ब्रिन 146 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उन्होंने लैरी पेज के साथ गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की स्थापना की थी।

कैसे शुरू हुआ विवाद
शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनस में फाइनेंस के प्रोफेसर राजन ने यह भी कहा कि विदेशी छात्रों की संख्या कम होने से अमेरिका में नौकरियों पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गूगल जैसी कंपनियां हजारों लोगों को नौकरी देती हैं और इसमें विदेशी छात्रों का भी बड़ा योगदान है। ट्रंप प्रशासन और विश्वविद्यालयों के बीच चल रही खींचतान की शुरुआत हार्वर्ड और कोलंबिया जैसे बड़े विश्वविद्यालयों में यहूदी विरोधी भावनाओं को लेकर शुरू हुआ था।

लेकिन अब यह अमेरिकी उच्च शिक्षा की भूमिका पर एक बड़े हमले में बदल गया है। ट्रंप प्रशासन ने तो और भी सख्ती दिखाते हुए अमेरिकी दूतावासों को छात्रों के वीजा इंटरव्यू रोकने का आदेश दे दिया है। वे अब छात्रों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच और भी कड़ी करना चाहते हैं। राजन ने कहा कि अभी माहौल ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि वीजा की सुरक्षा और व्हाइट हाउस की तरफ से होने वाली कार्रवाई को लेकर शिक्षकों और प्रशासकों में डर का माहौल है।

कितने विदेशी छात्र
इस माहौल की वजह से विश्वविद्यालयों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जो योगदान है, वह कम हो रहा है। अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों में विदेशी छात्रों की संख्या 5.9% है। अमेरिका में लगभग 1.9 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा ले रहे हैं। 2023-2024 के शैक्षणिक वर्ष में 11 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र अमेरिका आए थे। इनमें सबसे ज्यादा छात्र भारत से थे और उसके बाद चीन से।

राजन ने विदेशी छात्रों के सामने आने वाली मुश्किलों की तुलना उन मुश्किलों से की जो कंपनियां निवेश करते समय महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर अनिश्चितता बढ़ती है, तो आप या तो निवेश को टाल देते हैं या फिर उसे ऐसी जगह ले जाते हैं जहां सब कुछ ज्यादा निश्चित हो।’ मतलब अगर छात्रों को लगेगा कि अमरीका में पढ़ाई करना मुश्किल है, तो वे किसी और देश में जा सकते हैं।

Latest articles

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना

भगवान गणेश की वंदन और पूजन के साथ शुरू हुआ गरबा प्रशिक्षण, पहले ही...

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

More like this

EPFO का बड़ा फैसला: डैथ रिलीफ फंड अब ₹15 लाख, हर साल 5% बढ़ेगी राशि

नई दिल्ली। EPFO : कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर...

Income Tax Filing Easy Trick: ITR फाइलिंग हुई आसान Jio Finance App से घर बैठे ₹24 में भरें इनकम टैक्स रिटर्न

Income Tax Filing Easy Trick: हर साल जब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने...

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में 74% का योगदान दिया

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में...