बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल भोपाल की जनभागीदारी समिति द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक गोपाल राठौर को उनके महाविद्यालय एवं छात्र-हित में दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री राठौर द्वारा महाविद्यालय के अकादमिक उन्नयन हेतु सतत सहयोग, विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करना, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु लगभग 500 से अधिक पुस्तकों का दान, साथ ही बैंकिंग सर्कुलर एवं क्रियान्वयन संबंधी साहित्य का मार्गदर्शन दिया गया, जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
श्री राठौर की अस्वस्थता के कारण जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय जैन द्वारा उनके निवास पर जाकर शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
उल्लेखनीय है कि श्री राठौर का नाम वर्ष 2010 से 2017 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनकी प्रसिद्ध पुस्तक “एवर लेटेस्ट इन बैंकिंग” के सर्वाधिक संशोधित 53 संस्करण प्रकाशित होने के कारण दर्ज है। बैंकिंग कार्यप्रणाली के सुचारु संचालन हेतु यह पुस्तक उस समय बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय एवं मार्गदर्शक रही है। महाविद्यालय प्रशासन ने श्री राठौर के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
