18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभोपालशूटिंग एकेडमी के 'डर्टी कोच' मोहसिन खान पर 6वीं FIR, बेटे को...

शूटिंग एकेडमी के ‘डर्टी कोच’ मोहसिन खान पर 6वीं FIR, बेटे को मेडल दिलवाने के नाम पर पिता से लाखों वसूले

Published on

इंदौर

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में लव जिहाद और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मोहसिन खान की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन खान पर अब छठी एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि कोच मोहसिन ने फरियादी के बेटे को नेशनल शूटिंग में मेडल दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की है।

पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने उन्हें मोहसिन खान की शूटिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मोहसिन उनके बेटे को नेशनल लेवल पर मेडल दिलवा सकता है।

बड़े-बड़े सपने दिखाकर की ठगी
शाहिद की बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित पिता सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित मोहसिन की शूटिंग एकेडमी पहुंचे। वहां कोच मोहसिन खान ने बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए कहा कि वह छात्र को राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचा सकता है। लेकिन इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली शूटिंग गन और किट की जरूरत होगी। मोहसिन ने भरोसा दिलाया कि वह खुद गन और किट उपलब्ध करवा देगा। इसके बाद फरियादी ने 2 अप्रैल 2025 को उसे 1.40 लाख रुपये नगद दे दिए। इसके अलावा, हर महीने 8,600 रुपये फीस के तौर पर भी लिए गए।

पीड़ित पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पैसे लेने के बाद जब कई बार छात्र को प्रशिक्षण दिलवाने की बात की गई, तो मोहसिन लगातार टालता रहा। जब परिजन ने पैसे लौटाने की मांग की, तब भी वह बहाने बनाता रहा और अब तक रकम वापस नहीं की है। जिसके बाद फरियादी ने अन्नपूर्णा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर अन्नपूर्णा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहसिन खान पर पहले ही नाबालिग से छेड़छाड़, यौन शोषण, महिला के साथ अभद्रता, धोखाधड़ी और सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों के तहत पांच मामले दर्ज हैं। अब यह छठा मामला दर्ज होने के बाद मोहसिन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं और भी पीड़ित तो नहीं हैं जो इसी तरह मोहसिन के जाल में फंसे हों।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...