16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालबॉर्डर पार दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली MP की बेटी, अब भोपाल...

बॉर्डर पार दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली MP की बेटी, अब भोपाल में संभालेंगी PM मोदी की सुरक्षा, IPS सोनाली मिश्रा कौन हैं

Published on

भोपाल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है और शहर में तीन हजार पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल का भी किया निरीक्षण
बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दिल्ली से आए एसपीजी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट, हेलीपैड, जंबूरी मैदान व सभा स्थल के मंच का बारीकी से निरीक्षण किया है। गुरुवार को कारकेड के साथ रिहर्सल किया जाएगा।

सुबह 6 बजे से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
यातायात पुलिस ने 31 मई को सुबह छह बजे से सभा स्थल जंबूरी मैदान के साथ ही आधे से अधिक शहर का यातायात परिवर्तित कर दिया है। संभावना है कि पांच हजार बसों में दो लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचेंगी।

पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए भोपाल पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, पब, ढाबों के साथ बाहर से आने वाले मेहमानों, होटलों में रुके लोगों के साथ सड़क पर चलने वाले वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। बाउंड ओवर पर बाहर घूम रहे बदमाशों, वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को शांति भंग करने के मामले में पकड़कर गिरफ्तार किया गया है, जो पुराने अपराधी हैं। प्रधानमंत्री की भोपाल से वापसी तक भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त कर दी गई है। जंबूरी मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दुल्हन की तरह सजाए जा रहे रास्ते
सड़कों के दोनों तरफ की दीवारों को वॉल पेंटिंग से सजाया जा रहा है। पूरे शहर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर लगाए गए हैं। अभी तक प्रधानमंत्री को स्टेट हैंगर पर विशेष विमान से उतरने के बाद एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के सामने सेंट जेविरयर स्कूल के पास खाली मैदान में बने हेलीपैड पर उतारने की तैयारी है।

इमरजेंसी की हो रही तैयारी
इस हेलीपैड से प्रधानमंत्री खुली जीप में सभा स्थल तक सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं का अभिवादन करते हुए पहुंचेंगे। बारिश अधिक हुई और हेलीकॉप्टर के लैंडिंग में कोई बाधा आने की संभावना हुई तो भोपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भी प्रधानमंत्री को लाने की पूरी तैयारी है। हालांकि प्रशासन का यह प्लान-बी है, जिसका बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।

एडीजी सोनाली मिश्रा पर सुरक्षा संचालन की जिम्मेदारी
इस आयोजन की एक खास बात यह है कि सुरक्षा प्रबंधन में महिला पुलिस अधिकारियों को विशेष भूमिका दी गई है। एडीजी सोनाली मिश्रा को सुरक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में छह से अधिक महिला आईपीएस अधिकारी तैनात रहेंगी। पहली बार पीएम कार्यक्रम में 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात रहेगी। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारियों के पास रहेगी।

कौन हैं वरिष्ठ IPS सोनाली मिश्रा
भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा 1993 बैच की IPS अधिकारी हैं। वे रायसेन में SP, जबलपुर में DIG और पुलिस हेडक्वार्टर में IG इंटेलिजेंस के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद से वे डेपुटेशन पर BSF में सेवा दे चुकी हैं। मध्यप्रदेश कैडर की IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व कर चुकी हैं। यह जिम्मेदारी संभालने वाली वह देश की पहली महिला IG बनी थीं। पाकिस्तान से सटी 553 किलोमीटर लंबी अटारी सीमा की सुरक्षा उन्हीं की निगरानी में हुई। कश्मीर घाटी में IG रहीं सोनाली मिश्रा अब तक दिल्ली स्थित BSF हेडक्वार्टर में खुफिया शाखा की कमान संभाल रहीं थीं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...