16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यराजस्थान : फॉर्म में लौटे 'बाबा' का अब किसानों पर फोकस, फैक्ट्रियों...

राजस्थान : फॉर्म में लौटे ‘बाबा’ का अब किसानों पर फोकस, फैक्ट्रियों पर Raid में बड़ा खुलासा, नकली डीएपी खाद के हजारों कट्टे जब्त

Published on

अजमेर:

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। यह धमाका सरकार और राजनीति में नहीं बल्कि किसानों के साथ धोखा करने वालों के खिलाफ किया है। डॉ. मीणा को सूचना मिली कि अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां ऐसी है जहां नकली डीएपी खाद, एसएसपी, जिप्सम आदि तैयार किए जाते हैं। प्रदेश के लाखों किसानों के साथ हो रहे छलावे की जानकारी मिलते ही डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अजमेर के किशनगढ़ की ओर निकल पड़े। आबादी क्षेत्र से दूर अलग अलग गांवों के खेतों में बनी फैक्ट्रियों पर पहुंच गए। इन फैक्ट्रियों में बेरोक टोक नकली खाद तैयार हो रही थी।

कट्टे पर ब्रांडेड सील, अंदर माल नकली
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उनकी टीम ने पहले खुद इन फैक्ट्रियों पर छापा मारा। फिर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। तब तक डॉक्टर साहब खुद मौके पर ही डटे रहे। जब पहली फैक्ट्री में गए तो वहां तीन चार बीघा में फैली फैक्ट्री में बड़ी बड़ी मशीनें लगी हुई थी। इन मशीनों से नकली खाद, पोटास, जिप्सम सहित खेती में काम आने वाले अन्य उत्पाद बनाए जा रहे थे। प्लास्टिक के जिन कट्टों में पेकिंग की जा रही थी। उन पर ब्रांडेड सील लगी थी लेकिन अंदर पूरा नकली माल भरा जा रहा था। मार्बल का चूरा और मिट्टी से नकली खाद तैयार की जा रही थी।

आधा दर्जन फैक्ट्रियों पर मारा छापा
सबसे पहले डॉ. मीणा किशनगढ़ क्षेत्र के उदयपुर कला गांव के एक खेत में पहुंचे। वहां उन्हें नकली खाद की फैक्ट्री को देखा। वहां के कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि आसपास के कई खेतों में इसी तरह का नकली खाद बनाने वाली कई फैक्ट्रियां हैं। सभी फैक्ट्रियों में नकली डीएपी खाद, पोटास और एसएसपी सहित अन्य उत्पाद तैयार हो रहे थे। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी फैक्ट्रियों में दबिश दी। एक एक फैक्ट्री में नकली खाद के हजारों कट्टे भरे हुए मिले। ये सब कट्टे गांव में किसानों को बेचे जाने थे।

धरती पुत्रों के साथ हो रहा था अन्याय
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि धरती पुत्रों के साथ बड़ा धोखा हो रहा था। खाद के नाम पर पत्थर का चूरा और मिट्टी से नकली खाद तैयार हो रही थी। हैरानी की बात यह है कि ये फैक्ट्रियां पिछले कई महीनों से संचालित है। संभवतया कुछ वर्ष भी हो गए होंगे। इसके बावजूद किसी को कानो कान खबर तक नहीं कि यहां ब्रांडेड पेकिंग में नकली माल भर कर बेचा जा रहा है। डॉ. मीणा ने कहा कि किसानों के साथ इस तरह से धोखा करने वाले राक्षसों को वे किसी भी कीमत पर नहीं बक्शेंगे।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...