30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यराजस्थान: हनी ट्रैप में फंसे अधिकारी को सिपाही कर रहा था ब्लैकमेल,...

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसे अधिकारी को सिपाही कर रहा था ब्लैकमेल, अब ऐसा फंसा कि सस्पेंड होने के साथ हुई गिरफ्तारी

Published on

भीलवाड़ा:

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के नानकपुरा चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल हंसराज गुर्जर की ओर से एक अधिकारी को ब्लैकमेल कर उससे रुपये ऐठना भारी पड़ गया। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने ब्लैकमेल के आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड करने के साथ गिरफ्तार भी करवा दिया। अब इस सिपाही के सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

ऐसे किया अधिकारी को ब्लैकमेल
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार देर रात भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे के रिहायशी इलाके में एक सरकारी विभाग का अधिकारी युवती से मिलने पहुंचा था। इस दौरान अधिकारी और लड़की के पास दो अज्ञात लड़के पहुंचे। यहां से दोनों लड़के अधिकारी और लड़की को माण्डल थाना क्षेत्र के नानकपुरा पुलिस चौकी पर ले गए। इसके बाद नानकपुरा पुलिस चौकी पर तैनात 38 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल हंसराज गुर्जर ने अधिकारी को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये की मांग करते हुए अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

कांस्टेबल ने परिचित के अकाउंट पर रकम ट्रांसफर करवाई
इस दौरान अधिकारी की ओर से लड़की से मिलने के मामले को रफा- दफा करने की एवज में पुलिस कांस्टेबल ने 5 लाख रुपये की डिमांड की। अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल के बीच एक लाख तीस हजार रुपए देने में सौदा तय हुआ। अधिकारी से कांस्टेबल हंसराज ने अपने परिचित महेंद्र गाडरी के गूगल पे अकाउंट में 80 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने के साथ ही बाकी की रकम बाद में देने की बात हुई।

इसके बाद पीड़ित अधिकारी भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के पास शिकायत लेकर पहुंचा। भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शिकायत का सत्यापन करवाया। इसके बाद कांस्टेबल के खिलाफ माण्डल थाने में धारा 308(6), 308(7), 127(2) बीएस में मामला दर्ज करते हुए एसपी ने तुरंत कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में गुरुवार को कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह गिरफ्तार कर गुलाबपुरा थाने लेकर गए। अब कांस्टेबल हंसराज गुर्जर से पूछताछ की जा रही है।

जहाजपुर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज
इधर, जांच में पुलिस के सामने यह तथ्य आया कि मनोज सोनी नामक व्यक्ति और उसके सहयोगी महिला व अन्य ब्रोकर के साथ पुलिस से मिलकर हनी ट्रैप ठगी का कार्य करते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीं मनोज सोनी के मोबाइल नंबर से भी हमें कुछ जानकारी मिली है। जहां पूर्व में भी इसी युवती (महिला) ने अलग-अलग नाम से भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर और भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवा रखे हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...