17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यबिहार: डिप्टी CM विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में शामिल...

बिहार: डिप्टी CM विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए PM मोदी, गोविंद-शांभवी को दिया आशीर्वाद

Published on

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बेटे गोविंद की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए। बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी सीधे विजय सिन्हा के घर पहुंचे। उन्होंने गोविंद और उनकी होने वाली पत्नी शांभवी को आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। पटना पार्टी ऑफिस से पीएम मोदी विजय कुमार सिन्हा के पटना स्थित आवास पर पहुंचे। वहां उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने गोविंद और शांभवी को आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

दो दिनों के बिहार दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे पहली बार पटना पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। पीएम मोदी का रोड शो बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास खत्म हुआ। इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात हुई।

विजय सिन्हा ने पीएम को दिया धन्यवाद
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज का दिन हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक क्षणों से भरा रहा। हमारे पुत्र गोविंद भारद्वाज की रिंग सेरेमनी के शुभ अवसर पर 3 स्ट्रैंड रोड पटना स्थित सरकारी आवास पर परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहमयी आशीर्वाद और उपस्थिति हम सभी कार्यकर्ता के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। गोविंद और शांभवी को उन्होंने प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दी। आपका आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, सनातन संस्कार और सफलता से अभिसिंचित करेगा।’

शुक्रवार को रोहतास के बिक्रमगंज में सभा
इसके बाद पीएम मोदी राजभवन के लिए रवाना हो गए। वहां वो रात्रि विश्राम कर रहे। 30 मई को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे। वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बीजेपी कार्यकर्ता और नेता उनकी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बिहार में बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी के दौरे से बिहार में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। विपक्षी पार्टियां भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। सभी पार्टियां आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...