15.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यकिरोड़ी लाल मीणा ने मचा दिया तहलका, दूसरे दिन की रेड में...

किरोड़ी लाल मीणा ने मचा दिया तहलका, दूसरे दिन की रेड में जानिए क्या-क्या हुआ

Published on

अजमेर:

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन छापेमारी की। इस दौरान कुछ फैक्ट्रियों के कर्मचारी मंत्री को देखकर ताला लगाकर भाग गए। अधिकारियों ने 5 फैक्ट्रियों को सीज कर दिया, जबकि गुरुवार को भी 12 फैक्ट्रियों की जांच की गई थी।

छापेमारी का दौर: डींडवाड़ा से चोसला तक कार्रवाई
कृषि मंत्री गुरुवार को किशनगढ़ में कार्रवाई के बाद रात को आरके मार्बल कंपनी के गेस्ट हाउस में रुके थे। शुक्रवार सुबह वे अधिकारियों की टीम के साथ डींडवाड़ा की राधिका एग्रो फैक्ट्री पहुंचे। इसके बाद बांदरसिंदरी में एक अन्य फैक्ट्री की जांच की। चोसला गांव में एक फैक्ट्री की जांच के दौरान पास की श्री एग्रो फैक्ट्री के कर्मचारी खाद को बाहर डालकर ताला लगाकर फरार हो गए। मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल फैक्ट्री खुलवाकर जांच के निर्देश दिए।

‘पूरे राजस्थान में होगी सख्त कार्रवाई’
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘हम पूरे राजस्थान में किसानों के हित में ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ जांच करेंगे। अगर कुछ गलत मिला तो फैक्ट्रियां सीज होंगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी। सभी फैक्ट्रियों के लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच होगी।’ उन्होंने बताया कि नकली खाद का यह खेल केवल राजस्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों से भी शिकायतें मिल रही हैं। नकली खाद से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और उनकी जमीन की उर्वरता पर बुरा असर पड़ रहा है।

सैंपल जांच और एफआईआर की चेतावनी
मंत्री ने कहा कि छापेमारी के दौरान ली गई खाद की सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि सैंपल में अनियमितता पाई गई तो संबंधित फैक्ट्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने किसानों को नकली खाद से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।

उदयपुरकलां और टीकावड़ा में फैक्ट्रियां सीज
जयपुर और अजमेर के कृषि अधिकारियों की टीम ने किशनगढ़ के उदयपुरकलां और टीकावड़ा गांव में नकली खाद (डीएपी, यूरिया, जिंक सल्फेट, जिप्सम, पोटाश) बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू की। आत्मा परियोजना की प्रोजेक्ट डायरेक्टर उषा चितारा ने बताया कि उदयपुरकलां की भूमि एग्रोटेक्स, गोवर्द्धन एग्रो और एक अन्य फैक्ट्री के साथ-साथ टीकावड़ा गांव की दो फैक्ट्रियों को सीज किया गया है। इसके अलावा, टेंपो, जेसीबी और ट्रेलर जैसे उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

किसानों के लिए राहत की उम्मीद
कृषि मंत्री की इस सख्त कार्रवाई से किसानों को नकली खाद से होने वाले नुकसान से राहत मिलने की उम्मीद है। जांच और कार्रवाई का यह अभियान पूरे राज्य में जारी रहेगा, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके और उनकी फसलों की उत्पादकता बढ़े।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...