15.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यनीतीश कुमार के क्यों बदले तेवर? पीएम मोदी के सामने 'भरोसे की...

नीतीश कुमार के क्यों बदले तेवर? पीएम मोदी के सामने ‘भरोसे की दीवार’ खड़ी करते नजर आए सुशासन बाबू

Published on

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली कुछ जनसभाओं से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर बदल से गए हैं। अब इस तेवर में न तो आक्रामक रूप से कुछ नई मांग मनवा लेने की कोशिश नजर आती है, और न ही उन जरूरतों को बता पाते हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बन सकती हैं। आज की जनसभा में मंच की तस्वीर देखें तो कभी हाथ जोड़े हुए, कभी ताली बजाते हुए सीएम नीतीश कुमार नजर आते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों की ही बात करें तो नीतीश कुमार किसी न किसी बहाने से यह जरूर कह जाते हैं कि अब इधरे रहेंगे, उधर नहीं जाएंगे।

गर्मजोशी से पीएम मोदी की आवभगत
पीएम नरेंद्र मोदी कोई पहली बार बिहार नहीं आए थे। लेकिन इस बार उनके सम्मान में आंकड़ा भी जोड़कर रखा गया था। स्वागत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी 50वीं बार बिहार आए। यह बहुत खुशी की बात है कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस बार बिहार की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार योजनाओं जिसमें बिजली निर्माण और पथों और पुलों के निर्माण शामिल हैं, इन सबका शिलान्यास किया जा रहा है। ये लगभग 48500 करोड़ रुपये की योजनाएं हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने इस बार के बजट में बिहार को काफी कुछ दिया, जिसमें एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे खास है। जो कुछ भी बिहार को मिला है, वह गौरव की बात है। केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, यह बहुत खुशी की बात है। इन योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने जा रहा है। इसके लिए मैं उनका नमन करता हूं और हृदय से धन्यवाद करता हूं।’

अपने छवि भी दुरुस्त कर मार्केटिंग करना न भूले नीतीश
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बड़े ही सलीके से अपनी छवि दुरुस्त पेश करते हुए अपनी मार्केटिंग भी करना नहीं भूले। नीतीश ने बात वर्ष 2005 को एनडीए की सरकार बनी, जिसमें बीजेपी से शुरू की। उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें थी, उसका कोई काम था। आज कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं दिख रही हैं। इसके पहले वालों ने कोई काम किया था क्या? जब से हम लोग सरकार में आए तब से हमने सबके लिए काम किया है। हम लोग पूरे तौर से बिहार के विकास में लगे हैं और अच्छे से काम हो रहा है।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया। सड़क, पुल, पुलिया का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया। महिलाओं के लिए कितना काम हुआ। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया गया। सबको नौकरी में कितना काम दिया गया। गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया। अभी हाल में, कुछ नई बसावटें और कुछ नये घर बन रहे हैं। इस साल जून तक हर घर बिजली, हर घर शौचालय और हर घर नल का काम पूरा कर लिया जाएगा।

और अंत में क्या बोले नीतीश कुमार?
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी पार्टियों पर कटाक्ष करते कहा कि दूसरी पार्टी के लोग अंड-बंड बोलते रहते हैं। पहले भी हम लोग ही मांग करते थे। वो लोग पहले भी राज किया, लेकिन कभी जातीय जनगणना की मांग नहीं किया। इसलिए आप लोग एक-एक चीज याद रखिएगा। आप लोग पीएम मोदी का नमन कीजिए और आभार व्यक्त कीजिए।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...