15.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यIRS गौरव गर्ग पर हमले के बाद गरमाई यूपी की राजनीति, भूपेंद्र...

IRS गौरव गर्ग पर हमले के बाद गरमाई यूपी की राजनीति, भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Published on

लखनऊ

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी गौरव गर्ग पर हुए हमले के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई। इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने गौरव गर्ग की तबीयत के बारे में जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यह एक प्रशासनिक विवाद है और कानून अपना काम करेगा। गौरव गर्ग को चेहरे और पैर पर चोटें आई हैं, लेकिन वे स्थिर हैं और उनका इलाज चल रहा है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

‘विपक्ष राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा’
भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया से जुड़ा मामला है। हम कानून के शासन में विश्वास रखते हैं। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। दोषी चाहे जो भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। भूपेंद्र चौधरी की यह टिप्पणी तब आई है जब अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में अब ‘अधिकारी बनाम अधिकारी’ की स्थिति पैदा हो गई है और प्रशासन पूरी तरह चरमरा गया है।

डीसीपी बोले- तहरीर नहीं मिली
जानकारी के मुताबिक, IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही विभाग के IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्र ने हमला कर दिया। फिलहाल बहस के बाद थप्पड़ मारने और कांच का गिलास फेंककर मारने की बात सामने आ रही है। वहीं मामला वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी खुलकर जानकारी नहीं दे पा रही है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अधिकारी को सिविल अस्पताल लाया गया है। वह अभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। IRS गौरव गर्ग को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डीसीपी ने कहा कि हमें किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...