28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यIRS गौरव गर्ग पर हमले के बाद गरमाई यूपी की राजनीति, भूपेंद्र...

IRS गौरव गर्ग पर हमले के बाद गरमाई यूपी की राजनीति, भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Published on

लखनऊ

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी गौरव गर्ग पर हुए हमले के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई। इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने गौरव गर्ग की तबीयत के बारे में जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यह एक प्रशासनिक विवाद है और कानून अपना काम करेगा। गौरव गर्ग को चेहरे और पैर पर चोटें आई हैं, लेकिन वे स्थिर हैं और उनका इलाज चल रहा है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

‘विपक्ष राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा’
भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया से जुड़ा मामला है। हम कानून के शासन में विश्वास रखते हैं। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। दोषी चाहे जो भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। भूपेंद्र चौधरी की यह टिप्पणी तब आई है जब अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में अब ‘अधिकारी बनाम अधिकारी’ की स्थिति पैदा हो गई है और प्रशासन पूरी तरह चरमरा गया है।

डीसीपी बोले- तहरीर नहीं मिली
जानकारी के मुताबिक, IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही विभाग के IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्र ने हमला कर दिया। फिलहाल बहस के बाद थप्पड़ मारने और कांच का गिलास फेंककर मारने की बात सामने आ रही है। वहीं मामला वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी खुलकर जानकारी नहीं दे पा रही है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अधिकारी को सिविल अस्पताल लाया गया है। वह अभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। IRS गौरव गर्ग को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डीसीपी ने कहा कि हमें किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...