17.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्ययूपी में सैयद सालार मसूद गाजी फिर चर्चा में, BJP नेता ने...

यूपी में सैयद सालार मसूद गाजी फिर चर्चा में, BJP नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, बताया सूफी संत

Published on

बहराइच:

एक ओर जहां सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी है तो दूसरी ओर भाजपा के एक नेता ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि योगी का मत अपनी जगह और गाजी को सूफी संत मानता हूं।

बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर आयोजित होने वाले मेले पर रोक लगाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गाजी की दरगाह पर चादर चढ़ाई। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मत अपनी जगह है, लेकिन वह खुद गाजी को सूफी संत ही मानते हैं।

शुक्रवार को बहराइच आए सिद्दीकी ने सैयद सालार मसूद गाजी का महिमामंडन करते हुए कहा कि सैयद साहब का मकाम (दर्जा) बहुत बड़ा है। लाखों लोग यहां आकर माथा टेकते हैं, यहां से फैज (फायदा) हासिल करते रहे हैं। मैं भी अपने पिता के साथ यहां माथा टेकने आया हूं।

मैं गाजी बाबा को मानता हूं
संवाददाताओं ने सिद्दीकी से पूछा कि आप यहां चादरपोशी कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जगह का नाम लेकर कहा था कि आक्रांता का महिमामंडन करने वाले देशद्रोही होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि योगी जी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने किस संदर्भ में कहा, यह मैं नहीं जानता। योगी जी की आस्था, ज्ञान और जानकारी अपनी जगह पर है, लेकिन मैं गाजी बाबा को मानता हूं।

छह माह का था तब पहली बार आया था
उन्होंने कहा कि मेरी मां ने बताया था कि मेरी मन्नत यहां से हुई थी और जब मैं छह माह का था, तब मुझे यहां लाया गया था। मैं तभी से यहां आता हूं। आज अपनी आस्था से यहां आया हूं और हमें अपनी आस्था को पालन करने का अधिकार है।

सभी धर्म के लोग यहां आते हैं
गाजी को आक्रांता कहने के सवाल पर सिद्दीकी ने कहा कि गाजी बाबा 1015 में अजमेर में पैदा हुए थे और 1032 में उन्होंने पर्दा (मृत्यु का वरण) किया। अब एक हजार साल पहले की बात खोदकर निकालना संभव नहीं है, लेकिन मेरे जन्म से लेकर आज तक मैंने अपनी आंखों से जो चमत्कार देखे हैं, उनके अनुसार गाजी बाबा एक संत हैं, सिद्ध पुरुष हैं, वो पीर और वली अल्लाह हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी यहां आते हैं। देश को जोड़ने का काम यहां होता है।

उर्स पर कोई रोक नहीं है
उन्होंने कहा कि यहां मेले पर रोक हो सकती है, मगर उर्स पर कोई रोक नहीं है, लोग जियारत करने आ रहे हैं। सैयद सालार मसूद गाजी की बहराइच में दरगाह है। हाल में बहराइच दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को देशद्रोही तक की संज्ञा दे डाली थी।

हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप से मना कर दिया था
उसके कुछ ही दिन बाद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने भी जिला प्रशासन के फैसले पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था और दरगाह में सिर्फ धार्मिक क्रियाकलापों को जारी रखने की अनुमति दी थी।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...