15 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्यक्या महाराणा प्रताप हार गए थे हल्दीघाटी की जंग? राजस्थान की डिप्टी...

क्या महाराणा प्रताप हार गए थे हल्दीघाटी की जंग? राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताई सच्चाई

Published on

जयपुर

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हल्दीघाटी युद्ध से जुड़े एक ऐतिहासिक शिलालेख को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले शिलालेख में यह उल्लेख था कि महाराणा प्रताप हल्दीघाटी का युद्ध हार गए थे और अकबर विजयी हुआ था। दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक गलती को 2021 में ठीक करवाया और अब शिलालेख में दर्ज है कि महाराणा प्रताप विजेता थे।

ऐतिहासिक भूल को ठीक करने का संकल्प
दीया कुमारी ने बताया कि जब वे सांसद थीं, तब उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और दिल्ली तक प्रयास किए। तत्कालीन संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सहयोग से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीन इस शिलालेख में संशोधन संभव हो सका। उन्होंने इसे अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया।

अब सच्चाई बताने का समय आ गया है: दीया कुमारी
कार्यक्रम में बोलते हुए दीया कुमारी ने कहा, ‘लोग बहुत सी उल्टी-सीधी बातें करते हैं, लेकिन अब सच को सामने लाने का समय आ चुका है।’ उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत करना अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

हल्दीघाटी का युद्ध: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
हल्दीघाटी का युद्ध 1576 में महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर की सेनाओं के बीच लड़ा गया था। इतिहासकार इस युद्ध को निर्णायक नहीं मानते, लेकिन इसके परिणामों को लेकर वर्षों से भ्रम की स्थिति बनी रही है। कुछ इतिहासकार के अनुसार, हल्दीघाटी की लड़ाई 21 जून, 1576 को हुई थी। अकबर की मुगल फौज का नेतृत्व राजा मान सिंह कर रहे थे। वहीं राणा प्रताप के साथ हकीम खान सूर लड़ रहे थे। शुरू में ऐसा लग रहा था कि महाराणा प्रताप की सेना मुगलों की सेना पर भारी पड़ रहे हैं, लेकिन अकबर के युद्ध में शामिल होने की अफवाह से राजपूतों का मनोबल टूट गया। इसके बाद महाराणा प्रताप की सेना पीछे हठ गई। वहीं कुछ इतिहासकार कहते हैं कि अकबर को हल्दीघाटी में स्पष्ट विजय नहीं मिली थी। अगर विजय मिली होती तो अकबर अपने सेनापति राजा मानसिंह, आसफ खां और काजी खां की अपने दरबार में एंट्री बंद नहीं करता।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...