24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराष्ट्रीयट्रैफिक पुलिसवाले को बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा, वाइपर पकड़कर बचाई...

ट्रैफिक पुलिसवाले को बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा, वाइपर पकड़कर बचाई जान, दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात

Published on

नई दिल्ली:

दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की वारदात हुई हैं। पहले मामले में आरोपी ड्राइवर ने कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को लटका कर करीब 100 मीटर तक घसीटा। राहगीरों ने बाइक से पीछा कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ा। वहीं दूसरे केस में आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पहली घटना नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के दयालपुर इलाके की है। दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल है। उनकी तैनाती ट्रैफिक सर्कल में है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार 27 मई की शाम करीब छह बजे वह एएसआई आदेश के साथ भजनपुरा चौक के पास गाड़ियों की जांच कर रहे थे। तभी उन्होंने यूपी नंबर की एक टैक्सी देखी। ड्राइवर ने यूनिफॉर्म नहीं पहना था।

बाइक से पीछा कर आरोपी को पकड़ा
पुलिसकर्मी ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर को गाड़ी रोकने के इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी धीमी की। पीड़ित जैसे ही कार के बोनट के पास पहुंचे आरोपी ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। पीड़ित ने कार का वाइपर पकड़ लिया। आरोप है कि ड्राइवर करीब 100 मीटर तक पुलिसकर्मी को लटकाते हुए ले गया। वहीं घटना देख रहे लोगों ने बाइक से पीछा कर कार के आगे अपनी बाइक लगाई और ड्राइवर को पकड़ा।

गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी ड्राइवर की पहचान गाजियाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने हेडकॉन्स्टेबल धर्मेंद्र के बयान पर 28 मई को हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।

ट्रैफिक एएसआई को मारी टक्कर, हालत गंभीर
दूसरी घटना साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के दिल्ली कैंट इलाके की है। यहां हरियाणा नंबर की टैक्सी ने एएसआई को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल एएसआई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित हनुमान ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस ट्रैफिक में बतौर हेड कॉन्स्टेबल कार्यरत हैं। उनकी तैनाती दिल्ली कैंट सर्कल के पास है।

हाथ दिखाकर किया रुकने का इशारा
27 मई की रात हनुमान एएसआई रामचरण के साथ एनएसजी रेड लाइट के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। रात करीब नौ बजे उन्होंने हरियाणा नंबर की टैक्सी को रेड लाइट जंप करते हुए देखा। उन्होंने हाथ दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ड्राइवर तेजी से गाड़ी लेकर भागा। इस दौरान वह किसी तरह बच गए, लेकिन एएसआई रामचरण गाड़ी की टक्कर लगने से घायल हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित ने अन्य टैक्सी ड्राइवर की मदद से एएसआई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर 28 मई को दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपी ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी,उत्तराखंड में...

Weather Forecast: 29 जून 2025 को देश के 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-उत्तराखंड में ऑरेंज चेतावनी

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून...