13.5 C
London
Friday, October 17, 2025
Homeराष्ट्रीयKedarnath Helicopter Crash:वही कंपनी फिर वही हादसा आर्यन एविएशन की सुरक्षा पर...

Kedarnath Helicopter Crash:वही कंपनी फिर वही हादसा आर्यन एविएशन की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल 7 लोगों की मौत

Published on

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. त्रियुगीनारायण से गौरीकुंड की ओर उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही, उस कंपनी को लेकर भी लोगों में गुस्सा है जो इस रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान कर रही है. जिस कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी है.

हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुई कंपनी आर्यन एविएशन फिर सवालों के घेरे में!

केदारनाथ रूट पर हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित है. हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोग सवार थे.1 बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इस हादसे के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर इससे पहले भी हादसे का शिकार हो चुका है. यह दूसरा बड़ा हादसा है जिसमें उनकी कंपनी का नाम आया है.

2022 में भी हुआ था हादसा दो साल में दूसरी बार

आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर साल 2022 में भी केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ था.2 उस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भी 7 लोगों की मौत हुई थी. साल 2022 में आर्यन एविएशन का बेल 407 VT-RPN हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.3 दो साल बाद, उसी कंपनी का हेलीकॉप्टर फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आर्यन एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. आर्यन एविएशन कंपनी, जो साल 2007 में बनी थी, सालों से हेलीकॉप्टर और चॉपर सेवा में है, लेकिन इन हादसों ने उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.4

कितनी बड़ी है यह कंपनी जानें आर्यन एविएशन के बारे में

आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर और चॉपर सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है. कंपनी उड़ानें, तीर्थयात्रा हेली-सेवाएं, कॉर्पोरेट यात्रा, हवाई पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं के लिए हेली-एंबुलेंस और कार्गो परिवहन सेवाएँ प्रदान करती है. नीरज राठी कंपनी के MD हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसकी अधिकृत शेयर पूंजी ₹25.00 करोड़ है और कुल चुकता पूंजी ₹25.00 करोड़ है. कंपनी का बड़ा संचालन नेटवर्क है, लेकिन सुरक्षा रिकॉर्ड अब चिंता का विषय बन गया है.

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा का किराया जानें लागत

आर्यन एविएशन गुप्तकाशी-केदारनाथ-गुप्तकाशी यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹7740 का शुल्क लेती है. कंपनी एकतरफा सेवा के लिए ₹3870 का शुल्क लेती है. केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि यह यात्रा को आसान बनाती है. हालांकि, इन लगातार हादसों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं, और सरकार को इन सेवाओं की सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़िए: Jammu Kashmir News:जम्मू-कश्मीर में 16 पर्यटन स्थल फिर से खुले अमरनाथ यात्रा की तैयारियां भी तेज़ LG सिन्हा ने दिया सुरक्षा का भरोसा

अस्वीकरण: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और प्रारंभिक जानकारी पर आधारित है. हेलीकॉप्टर दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी, और अंतिम निष्कर्ष जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे.

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...