भेल भोपाल
रवींद्र भवन में कत्थक नृत्य प्रस्तुतियों ने दशकों को किया मंत्रमुग्ध,प्रतिष्ठित कत्थक नृत्य प्रशिक्षण संस्थान है “नवधा कत्थकालय”, भोपाल के शिष्यों व कलाकारों द्वारा अंजनी सभागार, रवींद्र भवन में कत्थक नृत्य प्रस्तुतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान की संस्थापक डॉ स्वाती संजय पिल्लई के प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में तीन से पंद्रह वर्षीय शिष्याओं ने रायगढ़ घराने की परंपरा अनुसार शुद्ध कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं।
यह भी पढ़िए: डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन
इस अवसर पर आर्ट एंड हॉबी ग्रुप भोपाल के रिकॉर्ड होल्डर सदस्यों उमेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, रामगोपाल ठाकुर, देवेन्द्र प्रकाश तिवारी, भास्कर रेड्डी, प्रभात सिसोदिया, अरुण कुमार सक्सेना एवं सुधीर जैन पांड्या को शॉल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ स्वाती संजय पिल्लई आर्ट एंड हॉबी ग्रुप की सक्रिय सदस्य हैं और कत्थक की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना और प्रशिक्षक हैं।