भोपाल।
भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग,यूथ हॉस्टल एसोसिएशन यूनिट भेल भोपाल द्वारा टपकेश्वर महादेव( बुधनी -जिला होशंगाबाद) में एक दिवसीय मानसून ट्रैकिंग का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने 5 साल के बच्चों से लेकर 80 साल तक के युवाओं एवं मातृशक्तियो ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।
यूथ हॉस्टल भेल यूनिट के सचिव दीपेंद्र अग्रवाल ने बताया बताया कि पवित्र सावन मास में टपकेश्वर महादेव की पवित्र गुफा एवं सुंदर प्राकृतिक वादियों का आनंद राजधानी भोपाल से महज 80 किलोमीटर दूर बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां भोलेनाथ का अभिषेक अपने आप गुफा से टपकते पानी से होता है यही वजह है कि इस मंदिर को टपकेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है
रेहटी तहसील में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में साल के 12 महीने प्रकृति ही अभिषेक करती है यहां आने वाले नकटी तलाई गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत की पहाड़ियों पर स्थित है यहां पर ट्रैकिंग करते हुए एवं बरसाती नालों को पार करते हुए लोग टपकेश्वर महादेव मंदिर में जाने के लिए दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है बुधनी संदलपुर सेंट्रल हाइवे नंबर 22 के सलकनपुर से कुछ दूरी पर दुर्गम पहाड़ी पर एक चैतन्य महादेव की गुफा है इसी गुफा में यह मंदिर स्थित है।
यात्रा की रेकी कर चुके संगठन सचिव सतेन्द्र कुमार बताते हैं कि यहां भयंकर गर्मी के दिनों में भी पहाड़ों से पानी रिस्ता रहता है और हमेशा इस पानी से ही नित्य निरंतर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक होता रहता है टपकती हुए पानी से भगवान का अभिषेक होने के कारण इस मंदिर में स्थापित महादेव का नाम टपकेश्वर महादेव पड़ गया इस मंदिर में पानी रिसने का स्त्रोत क्या है यह तो आज एक तक एक राज है।
यह भी पढ़िए: डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन
किंबदंती है कि यहाँ शिवलिंग स्वयं प्रकट हुए है जिसे माँ गंगा अभिषेक करती है। वही चट्टानों से बनी इस गुफा की सुंदरता देखते बनती है। वर्ष भर घने जंगलों में हरियाली बनी रहती है। यहां विशेष पूजा अर्चना पूरे साल चलती रहती है लेकिन श्रावण मास माह में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है, यूथ हॉस्टल के सभी सदस्यों द्वारा 6 km के इस ट्रैक को एस एस ए नक़वी, बी आर नायडू एवं सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में सफलता पूर्वक करवाया गया ।