भोपाल
“भाई बहन के अटूट प्रेम में न हो दूरी, इसलिए हेलमेट पहनना है जरूरी”— सांसद आलोक शर्मा ने निशुल्क हेलमेट किए वितरित,सांसद आलोक शर्मा ने रविवार को लाल परेड ग्राउंड के सामने “पुलिस पेट्रोल पंप” पर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भोपाल वासियों को रक्षा संकल्प के साथ दो पहिया वाहन चालकों के सुरक्षा के लिए निशुल्क हेलमेट वितरित किए। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा भोपाल के राजेंद्र गुप्ता ने दी।
यह भी पढ़िए: Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी