भेल भोपाल।
इंद्रपुरी से निकली भव्य तिरंगा यात्रा,मंत्री कृष्णा गौर ने किया नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक एवं ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, म,प्र शासन में मंत्री कृष्णा गौर के नेतृत्व में 14 अगस्त गुरूवार को भव्य तिरंगा निकाली गई। यात्रा सायं 4 बजे यादव टी स्टॉल इन्द्रपुरी से शुरू हुई जो निजामुद्दीन, नरेला जोड़, अयोध्या बाईपास रोड होते हुये शाम 6 बजे मीनाल गेट नं. 2 पर समाप्त हुई। यह जानकारी मंडल अध्यक्ष लवकुश यादव ने दी।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी