नई दिल्ली।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार,NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जे.पी. नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं की सहमति से उनका नाम तय हुआ।
राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
1957 में तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन 16 वर्ष की आयु में RSS से जुड़े। वे 1998 और 1999 में कोयंबटूर से सांसद रहे। 2004-2007 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और 2023 से झारखंड के राज्यपाल हैं।
यह भी पढ़िए: हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल