भोपाल।
— कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद द्वारा फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था भोपाल में कॉलेज
— कोर्ट के आदेश पर दर्ज़ की जाएगी एफआईआर
— कोर्ट ने कहा – कॉलेज फिलहाल चालू रहेगा, पर नए दाखिले पर रोक
विधायक आरिफ मसूद पर 3 दिन में एफआरआई दर्ज करने के आदेश,कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद पर तीन दिन में एफआरआई दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। उनके द्वारा फर्जी तरीके से भोपाल में कॉलेज चलाया जा रहा था। कोर्ट के आदेश पर अब एफआईआर दर्ज की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि कॉलेज फिलहाल चालू रहेगा पर नए दाखिले पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़िए: हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल
कोर्ट ने कमिश्नर भोपाल को तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ऐसे में मसूद के राजनीतिक रसूख पर सवाल उठ रहा है, जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। एसआईटी को तीन महीने में रिपोर्ट अदालत में पेश करनी होगी, अगली सुनवाई अक्टूबर में की जाएगी।