भेल भोपाल।
बाबूलाल गौर कॉलेज में सेमीनार का आयोजन बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल जी गौर की पुण्यतिथि पर सेमीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शोध केन्द्र पर प्रबंधन विषय से पीएचडी सुविधा तथा विद्यावन का विकास किये जाने जैसे निर्णय जनभागीदारी समिति की बैठक में बारेलाल अहिरवार की अध्यक्षता में लिए गए।
यह भी पढ़िए: हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल
प्राचार्य एवं सचिव डा संजय जैन ने बताया कि 21 अगस्त को बाबू जी के व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर सेमीनार आयोजित किया जाएगा। कालेज मे अभी वाणिज्य और राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी की सुविधा है। इसका विस्तार करते हुए अब प्रबंधन विषय में भी पीएचडी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महाविद्यालय परिसर में विकसित किए जा रहे विद्यावन में फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे। बैठक में सदस्य तेजसिंह ठाकुर, संजय कुंवर,पक्ष खाम्बरा,करतार सिंह नागर,भेल प्रशासक प्रतिनिधि सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।