भोपाल।
आईएलओ के अन्तर्राष्ट्रीय श्रम मानकों पर हाइब्रिड प्रोग्राम में मध्यप्रदेश से आशीष सोनी और विशाल वाणी करेंगे प्रतिनिधित्व,19 अगस्त 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले आईएलओ (अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन) के अन्तर्राष्ट्रीय श्रम मानकों पर स्टैण्डर्ड (हाइब्रिड) प्रोग्राम में मध्यप्रदेश से ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन की ओर से आशीष सोनी एवं विशाल वाणी निफ्टु की प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता करेंगे। दोनों प्रतिनिधि इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होकर भारत के कर्मचारियों की ओर से अपने
विचार रखेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आईएलओ और अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों (ILS) का अवलोकन, राष्ट्रीय श्रम कानूनों को आकार देने में उनकी भूमिका, संघ की स्वतंत्रता एवं सामूहिक सौदेबाजी, साथ ही आईएलएस और आईएलओ पर्यवेक्षी प्रणाली के महत्व पर चर्चा करना है। साथ ही अनुमोदित सम्मेलनों पर नियमित रिपोर्टिंग और ट्रेड यूनियनों की भूमिका तथा आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: बाबूलाल गौर कॉलेज में सेमीनार का आयोजन
इस बैठक में भारत के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।