भोपाल।
भाजपा नेता और पार्षद पति से बदमाशों ने छीना मोबाइल,पिपलानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भाजपा नेता और पार्षद पति को निशाना बनाते हुए उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे सोनाचंदी स्थित सागर मेडिकल स्टोर के सामने हुई।
थाना पुलिस के अनुसार, मनोज विश्वकर्मा (52) पुत्र बालकृष्ण निवासी लक्ष्मी नगर ने शिकायत में बताया कि वे भाजपा नेता हैं और उनकी पत्नी मंगला विश्वकर्मा वार्ड 67 से पार्षद हैं। सोमवार सुबह वे सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनमें से एक ने हाथ से मोबाइल झपट लिया। इसके बाद दोनों बदमाश तेजी से भाग निकले।
यह भी पढ़िए: बाबूलाल गौर कॉलेज में सेमीनार का आयोजन
मनोज ने बताया कि मोबाइल की कीमत करीब 55 हजार रुपए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके