भोपाल।
कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर बिट्ठल मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी जी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का सपना दिखाया और सूचना प्रौद्योगिकी तथा पंचायती राज को मजबूत कर लोकतंत्र की नींव को सशक्त बनाया। इस अवसर पर कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़िए: कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में एंटी-रैगिंग वीक का आयोजन
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना सहित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, जेपी धनोपिया, आनंद तारण, श्रमिक नेता दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।