भोपाल।
सांसद खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक — सांसद खेल महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक संपन्नसांसद आलोक शर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सासंद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक की गई। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, सीईओ स्मार्ट सिटी अंजू अरुण कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम
बैठक में सांसद श्री शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को खिलाड़ियों के पंजीकरण से प्रारंभ हो रहा है। पंजीकरण 29 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा, उसके पश्चात 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तरों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।