काछी, तिमली, सनेड़ो, हुड्डो जैसी नई स्टाइल सीख रहे प्रतिभागी
गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों की टीम प्रतिभागियों को दे रही प्रशिक्षण
भोपाल.
भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना,राजधानी के जम्बूरी मैदान भेल में आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव के लिए गरबा के लिए प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को इस बार बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है। इस बार प्रतिभागी 5 गरबा शैली, 5 डांडिया और 2 तीन ताली के साथ ही काछी, तिमली, सनेड़ो, हुड्डो जैसी नई स्टाइल सीख रहे हैं। यह सब भोजपाल गरबा महोत्सव में में देखने को मिलेगा। अहमदाबाद गुजरात से टीम के साथ प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि गुजरात की परंपरागत ढोल को हम यहां पर भी फॉलो कर रहे हैं। हमारी टीम में दो महिलाएं, 4 पुरुष सहित 6 ट्रेनर और दो ढोली हैं। हम सभी बीते पांच सालों से अधिक समय से गरबा की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
शहर में कई जगह चल रहा प्रशिक्षण
शहर में श्री कृष्ण मंदिर विजय मार्केट बरखेड़ा भेल और गुजराती भवन आनंद विहार स्कूल के सामने, 74 बंगला के साथ ही कई अन्य जगहों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन दोनों सेंटरों पर गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा 500 से ज्यादा प्रतिभागी सुर ताल के साथ अत्याधुनिक गरबा का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रतिभागियोंं ने बताया हर दिन सीख रहे अलग स्टेप
प्रतिभागी नीलू बघेल, शिवानी शर्मा, अदिति बैरागी सहित अन्य प्रतिभागियों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हर दिन अलग-अलग स्टेप सिखाया जा रहा है। शिवानी शर्मा ने बताया कि बीते पांच दिनों से प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। हमें अब तक बहुत कुछ सीख गए हैं। अदिति बैरागी ने बताया कि हम अब तक कई स्टेप सीख गए हैं। काफी तालमेल के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
भोजपाल गरबा महोत्सव के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि बीते साल हुए सांस्कृतिक गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शहरवासियों की मांग पर इस बार सात दिनों तक आयोजन किया जाएगा। गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सात दिनों तक होगी आराधना
माता रानी की आराधना के लिए सात दिनों तक गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 23 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव के लिए रविवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए गुजरात से विशेष प्रशिक्षित टीम को बुलाया गया है।
यह भी पढ़िए: ट्रम्प टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला: भारत पर क्या होगा असर?
इनाम में मिलेगी, स्कूटी, सोना- चांदी
गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सोने- चांदी के जेवरात सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रशिक्षण लेकर गरबा करने वाले प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एक्टिवा इनाम में दिया जाएगा। विशेष ईनाम में ज्वेलरी, टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित प्रतिदिन अन्य ईनाम दिया जाएगा। 1 लाख किलो वॉट के साउंड सिस्टम और म्यूजिकल बैंड पर प्रस्तुति दी जाएगी।