विशेष संवाददाता, भोपाल।
भोपाल पानी की समस्याएं तो आपने अक्सर मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सुनी होंगे, लेकिन शासकीय कार्यालय में नल कनेक्शन या पीने का पानी नहीं है यह पहली बार हम आपको जानकारी देते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिसरोद पर स्थित लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग कार्यालय के कार्यपालन यंत्री दीपक असाटी के कार्यालय में पीने का पानी नहीं है न ही कोई नल कनेक्शन है जिससे के यहां पर कार्यरत कर्मचारी पानी पी सकें, जो कर्मचारी यहां पर कार्य करते हैं वह स्वयं अपने घर से पीने का पानी लेकर पहुंचते हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि शासकीय कार्यालय में अभी तक कोई नल कनेक्शन या पीने के पानी की व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गई क्या यह अधिकारी की गंभीर लापरवाही नहीं है क्योंकि शासकीय कार्यलय में देखा जाता है हर कार्यालय में पीने का पानी उपलब्ध रहता है, लेकिन इस कार्यालय में पीने का पानी कई वर्षों से नहीं है।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
जब कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कॉल उठाना उचित नहीं समझा। इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो सका। अब देखना यह होगा कि कब तक कनेक्शन लगता है या नहीं या इसी तरह यहां पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वयं अपने निवास स्थान से पीने का पानी लाना पड़ेगा