भोपाल।
आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की शिकायत — विधायक पर कलेक्टर का अपमान करने का आरोप,भिंड मामले को लेकर आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसोसिएशन का कहना है कि विधायक ने भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के साथ दुर्व्यवहार कर न केवल प्रशासनिक तंत्र का बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान किया है।
तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि विधायक की हरकत से जिला प्रशासन के अधिकारियों का मनोबल गिरा है और शासन-तंत्र की गरिमा को ठेस पहुँची है।
घटना से मचा हंगामा
तीन दिन पहले भाजपा विधायक कुशवाहा कथित तौर पर कलेक्टर बंगले में घुस गए थे और वहां हंगामा किया। इस घटना के बाद से मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। भाजपा हाईकमान ने भी विधायक को फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
गरिमा पर ठेस
आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि विधायक की इस हरकत ने सिविल सेवा की गरिमा को ठेस पहुँचाई है और लोकतांत्रिक शासन की मर्यादा पर भी सवाल खड़े किए हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि इस प्रकरण में तत्काल सख़्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न ना हो