भोपाल।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने टीकमगढ़ में चल रही अवैध आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़,क्राइम ब्रांच भोपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीकमगढ़ जिले में संचालित अवैध आर्म्स फैक्ट्री और अंतर्राज्यीय आर्म्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया कि एक ही परिवार बीते 35 से 40 वर्षों से अवैध हथियार बनाने का धंधा कर रहा था और इस काम को तीन पीढ़ियों से चला रहा था।
कार्रवाई में दो अवैध कारखाने पकड़े गए। पहला ग्राम चंदेरी थाना कुंडिला टीकमगढ़ में घर पर संचालित हो रहा था, जबकि दूसरा वेयरहाउस ग्राम रामगढ़ थाना जतारा, टीकमगढ़ में मिला।
हथियार बनाने में उपयोग होने वाले सभी कलपुर्जे स्वयं तैयार किए जाते थे ताकि मुनाफा अधिक रहे।
फैक्ट्री से जब्त सामग्री से दर्जनों अवैध हथियार बनाए जा सकते थे।
लेथ मशीन का उपयोग चोरी-छुपे कृषि उपकरण की जगह हथियार बनाने में किया जाता था।
वेयरहाउस मालिक को पार्टनर बनाकर किराया भी दिया गया था।
परिवार के कई सदस्य, बेटों और नाती-पोतों तक को जेल हो चुकी है, फिर भी कारोबार जारी रखा गया।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
खपत और नेटवर्क
स्थानीय स्तर पर जोखिम और सीमित लाभ को देखते हुए हथियारों की सबसे ज्यादा खपत उत्तर प्रदेश में की जाती थी। जांच में संगठित और अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है