भोपाल।
चाकू लहराकर दुकान संचालक को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार,थाना गौतम नगर पुलिस ने चाय दुकान संचालक को चाकू दिखाकर धमकी देने वाले आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला 29 अगस्त 2025 की रात करीब 9:30 बजे का है।
फरियादी दीपक तिवारी (पिता सुभाष तिवारी), निवासी शिवशक्ति नगर रोड, अर्चन गैस गोडाउन के पास, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चाय की दुकान चलाता है। उसी दौरान दो युवक चाकू लहराते हुए आए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि अगर हर महीने रुपए 10,000 नहीं दोगे तो दुकान नहीं चला पाओगे। साथ ही रिपोर्ट वापस लेने के लिए भी धमकी दी गई और इनकार करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
इस शिकायत पर थाना गौतम नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईपीसी की धारा 296, 308(5), 351(3), 3(5) बी.एस.एस. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई।