भोपाल।
19 साल की युवती का शव उसके ही घर में मिला,भोपाल में 19 साल की युवती का शव उसके ही घर में मिला है। उसके गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं। परिजन ने मंगलवार सुबह शव को देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना टीटी नगर की है। युवती की अक्टूबर में शादी होनी थी।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि मौके से कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या नहीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।