भोपाल।
शिक्षक दिवस पर किया माल्यार्पण,भेल क्षेत्र के कमला नेहरू उद्यान (चिल्ड्रन पार्क) में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। यह दिन महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद
इस अवसर पर श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।