12.8 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराष्ट्रीयकेरल में 'ऑपरेशन सिंदूर' से बने 'पूकलम' पर विवाद: RSS कार्यकर्ताओं पर...

केरल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बने ‘पूकलम’ पर विवाद: RSS कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, बीजेपी ने बताया ‘राष्ट्र का अपमान’

Published on

RSS : केरल के कोल्लम जिले में एक मंदिर में फूलों से बने ‘पूकलम’ पर विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 27 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंदिर समिति का कहना है कि फूलों से की गई सजावट में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है, जबकि बीजेपी का कहना है कि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित था.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मुथुपिलाक्क में स्थित पार्थसारथी मंदिर का है. मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि फूलों से बने ‘पूकलम’ पर आरएसएस का झंडा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा हुआ था. मंदिर के पास झंडा लगाने और सजावट को लेकर पहले भी अक्सर झड़पें होती रही हैं. इससे बचने के लिए हमने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. साल 2023 में मंदिर परिसर के पास झंडों सहित किसी भी सजावटी सामान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हालांकि, इसके बावजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति के फूलों के डिजाइन के ठीक बगल में अपने झंडे के साथ एक फूलों की कालीन बिछाई और फूलों से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा. यह हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन था और इससे टकराव भड़क सकता था, इसलिए हमने शिकायत दर्ज कराई.

बीजेपी ने कहा – यह पाकिस्तान नहीं है

इस मामले पर केरल बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह केरल है, जो भारत का एक गौरवपूर्ण हिस्सा है, फिर भी “ऑपरेशन सिंदूर” लिखे पूकलम के लिए एक FIR दर्ज की गई है. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है! ऑपरेशन सिंदूर हमारा गौरव है. यह भारत के सशस्त्र बलों की वीरता और साहस का प्रतीक है. यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लिया था, जिन्हें उनका धर्म पूछकर मार दिया गया था.

यह भी पढ़िए: MP के किसानों को सीएम यादव की सौगात: ₹20 करोड़ की बाढ़ राहत राशि वितरित, 17,500 किसानों को मिला सीधा लाभ

उन्होंने आगे लिखा कि केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई यह FIR उन 26 पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ-साथ उन सभी सैनिकों का अपमान है, जो अपने खून और बलिदान से भारत की रक्षा करते हैं.

राजीव ने केरल पुलिस और मुख्यमंत्री से इस “शर्मनाक और राष्ट्र-विरोधी FIR” को तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि केरल, जमात-ए-इस्लामी या पाकिस्तान द्वारा शासित भूमि नहीं है और न कभी होगी.

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...