भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने अपने सभी महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025-26 के यूनिफॉर्म के तहत विंटर जैकेट वितरित करने की घोषणा की है। बीएचईएल प्रबंधन की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, मोन्टे कार्लो फैशन्स लिमिटेड द्वारा निर्मित यह जैकेट 22 सितंबर 2025 से कारखाना मुख्य भंडार से वितरण किया जाएगा।
कर्मचारियों को जैकेट वितरण के लिए विभागवार सूची महाप्रबंधक द्वारा नामित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह सूची बीएचईएल के इंट्रानेट होम पेज पर भी देखी जा सकेगी। इसमें कर्मचारी का नाम, स्टाफ नंबर, पदनाम और विभागीय जानकारी होगी।
जैकेट प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को पहचान पत्र और विभाग द्वारा सत्यापित पावती प्रस्तुत करनी होगी। जिन कर्मचारियों की पावती पर हस्ताक्षर नहीं होंगे, उन्हें जैकेट नहीं दिया जाएगा। वितरण प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल भोपाल के टेक्निकल विंग, वाटिका सेन्टर एवं मसाला सेन्टर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
बीएचईएल प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि समय पर कर्मचारियों को विंटर जैकेट उपलब्ध कराया जा सके।
