नई दिल्ली।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली और बीएचईएल के सीएमडी के. सदाशिव मूर्ति ने झारसुगुड़ा में नेयवेली तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट (3×800 मेगावाट) की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की। इस बैठक में एनएलसीआईएल के निदेशक (पावर) एम. वेंकटाचलम, बीएचईएल के निदेशक (पावर) तजिंदर गुप्ता और दोनों सीपीएसई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
इस अवसर पर एनएलसीआईएल के सीएमडी ने कहा कि यह परियोजना दोनों संगठनों के लिए अत्यंत शुभ है, जो सकारात्मक तालमेल को बढ़ावा देते हुए देश को सबसे किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दोनों टीमों से कहा कि वे आपसी संवाद बनाए रखते हुए इस परियोजना को शीघ्रतम समय में पूरा करें ताकि राष्ट्र को लाभ मिल सके। वहीं, बीएचईएल के सीएमडी ने अपने संबोधन में समय पर कार्य निष्पादन के महत्व पर जोर दिया और दोनों पक्षों को सकारात्मकता और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

