राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से सांईबाबा की पुण्यतिथि पर अभिषेक प्रारंभ होगा। पूजन, हवन आरती के बाद मे महाप्रसादी वितरण किया जाऐगा। दशहरा या विजयादशमी का महत्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होता है, क्योंकि इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध कर अधर्म का अंत किया था।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
यह पर्व आंतरिक बुराइयों जैसे क्रोध, लोभ और अहंकार को समाप्त करने का ज्ञसंकल्प लेने और सद्गुणों को अपनाने का प्रतीक भी है। दशहरे के दिन दादाजी धाम मंदिर शमी वृक्ष की पूजा की जाएगी क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने रावण को हराने के बाद इस वृक्ष का पूजन किया था और पांडवों ने अपने शस्त्र इसी वृक्ष में छिपाए थे. इसके अलावा, अपराजिता का पौधा भी पूजनीय माना जाता है, क्योंकि इसे जीवन की बाधाओं को दूर करने और सुख-समृद्धि लाने वाला कहा जाता है। इस अवसर पर आप सभी भक्तो परिवार सहित उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।