हैदराबाद: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों, एनटीपीसी लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों और निजी ठेकेदारों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह मामला तेलंगाना के रामागुंडम स्थित एनटीपीसी परियोजना स्थल पर निर्माण और कमीशनिंग कार्यों के निष्पादन में कथित अनियमितताओं को लेकर दर्ज किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक इन अनियमितताओं के कारण बीएचईएल को लगभग ₹35.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
CBI
हैदराबाद द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, यह मामला 14 अक्टूबर 2025 को दर्ज किया गया। यह कार्रवाई बीएचईएल पावर सेक्टर वेस्टर्न रीजन के अतिरिक्त महाप्रबंधक (विजिलेंस) की शिकायत के बाद की गई।
इस मामले की आगे जांच CBI की हैदराबाद द्वारा की जा रही है।
