भोपाल ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से इस पवित्र पर्व में शामिल होकर समाज की एकता और संस्कृति को सशक्त बनाने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता का प्रतीक है। समाज का हर वर्ग छठ के अवसर पर एक साथ घाटों पर पहुंचता है, जो भारत की सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मन की बात में हम जिन विषयों पर चर्चा करते हैं, वे लोगों को समाज के लिए कुछ अच्छा और नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। यही मेरे लिए सबसे संतोषजनक बात है।”

