मुजफ्फरपुर।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पाँच लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे में एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना वार्ड–13 के राम नगर इलाके की है, जहां देर रात घर में सभी लोग सो रहे थे। अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। तेज़ आग और धुएँ के कारण परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
गंभीर रूप से घायल हुए लालल शाह को मोतीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़िए: भेल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई,जीएम हेड पहुंचे

