भोपाल।
राजधानी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को चाकूबाजी की चार वारदातें सामने आईं। सबसे चौंकाने वाली घटना बैरागढ़ चीचली क्षेत्र में हुई, जहाँ एक बदमाश ने अपने परिचित युवक पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया क्योंकि युवक ने उसे गांजा पिलाने से मना कर दिया था। पुलिस के अनुसार घायल युवक अपने दोस्त के साथ मोहल्ले में बैठा था। तभी आरोपी वहाँ पहुँचा और गांजा पिलाने की जिद करने लगा। मना करने पर विवाद बढ़ा और आरोपी ने युवक पर चाकू से वार कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़िए: बजरिया क्षेत्र में खड़ी कार चोरी की घटना
