नई दिल्ली।
देशभर के कई शहरों में विषाक्त गैसों का स्तर चिंताजनक पाया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर माह में 31 शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। विशेष रूप से पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में भारी बढ़ोतरी दिखाई दी है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। विशेषज्ञों ने मास्क लगाने और सुबह के समय बाहर कम निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़िए: बजरिया क्षेत्र में खड़ी कार चोरी की घटना
