अशोकनगर।
स्कूटी से स्कूल जा रहीं दो छात्राओं को एक बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि डंपर स्कूटी को 10 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और दोनों छात्राएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना स्वामी विवेकानंद स्कूल (कोलुआ रोड) के पास हुई। घायल छात्राओं में राघवपुर निवासी शिवानी यादव स्कूटी चला रही थीं, जबकि उनके साथ उनकी सहेली शिला बैठी थीं। दोनों छात्राएँ परीक्षा देने स्कूल जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज रफ्तार से आया और अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी डंपर के पिछले पहिए में फंसकर घिसटती चली गई।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
दोनों छात्राओं को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। छात्रों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही देहात पुलिस मौके पर पहुँची और डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। वाहन का नंबर MP 07 0257 बताया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि हादसे के समय डंपर ओवरलोड तो नहीं था।
