हरिद्वार।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने आज कंपनी की 61वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शेयरधारकों को संबोधित किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे। श्री मूर्ति ने अपने संबोधन में बीएचईएल के प्रदर्शन, भविष्य की योजनाओं, नई तकनीकों को अपनाने, उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीएचईएल निरंतर विकास और नवाचार की राह पर आगे बढ़ रहा है और शेयरधारकों का विश्वास कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है। वार्षिक आम बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष से संबंधित विभिन्न प्रतिवेदन, नीतियां और प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
Read Also: विदिशा में सरकारी आवास की छत गिरने से नायब तहसीलदार की मौत, हड़कंप
