राजनांदगांव।
रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन में फंसे लोगों को काटकर बाहर निकालना पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
मृतक सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ओवरलोडेड ट्रक,तेज रफ्तार, रात के समय दृश्यता कम ऐसे हादसों की बड़ी वजह हैं।
