भोपाल।
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी मिलने पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खुशी जताते हुए इसे राष्ट्र गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल दुनिया में तेजी से बढ़ती प्रतिष्ठा का बड़ा प्रमाण है। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्षों में खेलों की बुनियादी संरचना को मजबूत करने और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अवसर उपलब्ध कराने का जो अभियान चलाया गया, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा– ‘हिंदुस्तान आज खेलों के मानचित्र पर एक शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित हो चुका है और यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।’
Read Also: आजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष कानूनी कार्रवाई की मांग
युवाओं को मिलेगा नया प्रोत्साहन मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि इस आयोजन से भारत में खेल अधोसंरचना को नई दिशा मिलेगी। देशभर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा– ‘यह आयोजन खेल जगत में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगा। करोड़ों युवाओं के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बनेगा और देश में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयां मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 में भारत अपनी खेल क्षमता, संगठन कौशल और राष्ट्र शक्ति को वैश्विक स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत करेगा।
