भोपाल।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकारी विभागों में लापरवाही, अनियमितता और अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिया है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि कई विभागों में शिकायतें मिल रही हैं कि कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते, जिससे आम जनता के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि “जनता के काम में देरी अस्वीकार्य है, जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करें।
मुख्यमंत्री ने दिए प्रमुख निर्देश बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर तुरंत विभागीय कार्रवाई समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए जनता से संबंधित कामों में देरी पर स्पष्टीकरण लिया जाए निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों को नियमित निरीक्षण का निर्देश सीएम ने कहा कि शासन जनता के लिए है और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मचारी ने काम में कोताही बरती, तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
